MIS Data Analytics: A key role for your career move
एम.आई.एस. (मैनेजमेंट इनफाॅरमेशन सिस्टम) की भूमिका किसी भी संगठन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज कल एम.आई.एस. की ज़रुरत दिन-प्रति-दिन बढ़ती जा रही है। आम तौर पर यह देखा जा रहा है कि सोशल नेटवर्किंग, आॅनलाईन माकेर्टिंग और ऐसे तमाम टूल्स की वजह से डाटा संग्रहण का काम तकतीफदेह होता जा रहा है और साथ ही समस्याएं बढ़ती जा रही है इनसे जुड़ी एक सुनियोजित नियमित रिपोर्ट्स की। रिपोर्ट आकलन और नियमावली संक्षेपण की ज़रुरत हर प्रकार की कंपनी को पड़ रही है और इसलिए आवश्यकता होती है एक एक्सपर्ट डाटा एनालिस्ट की। जो कि अपनी सूझ-बूझ से कपंनियों के भिन्न-भिन्न प्रकार के डाटा का आकलन करके एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रदान करते हैं। साथ ही यह जानना भी जरुरी है कि भिन्न-भिन्न कंपनियों के भिन्न-भिन्न प्रकार के डाटा को आकलन करने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के टूल्स हैं जैसे एडवांस एक्सेल, वीबीए, एस.ए.एस., बीग डाटा, हडुप, सेल्सफोर्स, एसक्यूएल, ओरेकल व अन्य। कंपनियों के खास इसी प्रकार के जरुरतों को ध्यान में रखतें हुए पूरे देश में अलग-अलग प्रकार के शिक्षा संस्थान कार्यरत हैं। जिनमें से ए.सी.एल.एम. का नाम काफ़ी तेज़ी से निकल कर सामने आया है। ए.सी.एल.एम. की कुल 6 शाखाएं (नई दिल्ली, गाजियाबाद, गुवाहाटी, नोएडा, बिहार) पूरे देश में कार्यरत हैं। ए.सी.एल.एम. ख़ास तौर पर एडवांस एक्सेल, वीबीए, एम.आई.एस., एस.ए.एस., बीग डाटा, सेल्सफोर्स की टेªनिंग के लिए जाना जाता है। एम.आई.एस. टेªनिंग के क्षेत्र में जगह बनाने वाला ए.सी.एल.एम गत 10 वर्षों से कार्यरत है और हजारों नवयुवकों के भविष्य को संवारा है। इनके द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम पूरे देश में अनोखा स्थान ग्रहण कर रहा है। ट्रेनिंग के दौरान कई लोगों ने यह बताया कि यहां का हर एक प्रोग्राम काफी बेहतर ढंग से डिजाइन किया गया है जिसमें कि खास तौर पर प्रैक्टिकल लर्निंग का ध्यान रखा गया है। हर एक कोर्स में असाईनमेंट, क्लास वर्क और आॅनलाईन टेस्ट शामिल होते हैं जिससे नवयुवकों को परिपक्वता के साथ सीखने का मौका मिलता है और एक बेहतर रिपोर्टिंग को डेवलप कर पाते हैं। ए.सी.एल.एम. ने निकट भविष्य में स्काॅलरशिप ट्रेनिंग का भी प्लान किया है। जिससे कि ज्यादा लोग शिक्षा ग्रहण कर अच्छी-अच्छी कंपनियों में अपना स्थान सुनिश्चित कर कर पायें। ए.सी.एल.एम. लोगों की खास इन्हीं प्रकार की ज़रुरतों को ध्यान में रखते हुए काॅरपोरेट्स के लिए भी ग्रुप टेªनिंग आयोजित करती आयी है। जिसमें वाणिज्य व मैनेजमेंट से जुड़े सरकारी, अर्धसरकारी, व निजी कंपनियों के उच्चाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इन पंचदिवसिय ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए आप सभी आॅनलाइन पंजीकरण भी करवा सकते हैं। ज्यादा सूचना प्राप्त करने के लिए 72899 89188 या www.aclm.in पे भी विजिट किया जा सकता है। संपर्क - 72899 89188 ए.सी.एल.एम इंस्टीट्यूट आॅफ प्रोफेषनल स्टडीज
APTRON's Data Science Institute in Gurgaon stands as a beacon of excellence in the field of data science education. With a reputation for nurturing top-tier talent in the industry, APTRON's institute is a hub of innovation and learning.
ReplyDelete